कैसे टूट गया सरकार का अभिमान ,ओर जीत गया देश का किसान,,,।
संसद में कानून रद होने व एमएसपी पर कानून बनने तक किसानों का आंदोलन रहेगा जारी,,,,।
टिकैत के एक आंसू का नतीजा ही सरकार को झुका पाया,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानून वापस लेने के एलान पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों के सभी मुद्दों पर सरकार को बात करनी होगी ओर हमारा आंदोलन एमएसपी पर कानून बनने तक जारी रहेगा।वही किसान यूनियन से जुड़े लोगों का कहना है कि टिकैत के एक आँशु निकलने से घबराई भाजपा की सरकार को तीनों काले कृषि कानून वापिस लेने पर मजबूर होना पड़ा दूसरा आंसू निकल जाता तो किसानों को इतना लंबा संघर्ष नही करना पड़ता।भाजपा की केंद्र सरकार ने पंजाब यूपी सहित पांच राज्यो में किसानों का गुस्सा ओर चुनाव को देख कर यह फैसला लेना पड़ा ।सरकार के इस फैसले से किसानों की जीत हुई ओर सरकार का घमंड टूटा है।लेकिन कुछ किसानों का कहना है कि कृषि कानून तो वापस लेने का एलान सरकार ने कर दिया मगर 700 शहीद हुवे किसानों की शहादत का जिम्मेदारी कोंन लेगा यह बड़ा सवाल है।