पात्रता सूची में शामिल नगर पंचायत वासी शौचालय व पीएम आवास की छह माह से 1 से 9 तक के वार्डवासी जोह रहे बाट,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय के निर्माण के लिये गाइड लाइन के तहत ही ईओ रावत के द्वारा चयनित व्यक्तियों का मौका पर सत्यापन करने की घटना को भी लगभग 6 माह बीतने को जा रहे है,लेकिन आज तक पात्र लोगो के बैंक खातों में कोई धनराशि नही आई है जिसकी वजह से चयनित व्यक्तियों की भीड़ नगर पंचायत कार्यालय में लगी रहती है।हैरतअंगेज तो यह हुआ जब कई माह पूर्व बिना खातों में पैसा आये ही नगर पंचायत के सदस्य द्वारा अपने आप ही वीडियो बनाकर वार्ड 8 में सभी पात्र लोगो के शौचालयों व मकानों के पैसा खातों में पहुंचना बताया गया था औऱ इस कार्य के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा ईओ का धन्यवाद भी किया गया था।लेकिन उस वार्ड के पात्र लोग भी अभी तक खातों में पैसा आने की बाट जोह रहे है।जिसके कारण नगर पंचायत के गरीब लोगों को भारी परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है,ओर क्षेत्रवासी सभासदों व नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर हो रहे है।