आजाद समाज पार्टी व कोंग्रेस प्रत्यासी के बीच सजातीय वोटों के बंटवारे से कोंग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान,,,

आजाद समाज पार्टी व कोंग्रेस प्रत्यासी के बीच सजातीय वोटों के बंटवारे से कोंग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान,,,

आजाद समाज पार्टी व कोंग्रेस प्रत्यासी के बीच सजातीय वोटों के बंटवारे से कोंग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधान सभा से कोंग्रेस के दो टर्म के विधायक हाजी फुरकान को इस बार उसी के गांव रामपुर के पूर्व प्रधान अब्दुल वाहिद उर्फ भूरे भाई ने आजाद समाज पार्टी से ताल ठोंक कर कड़ी चुनोती दी है।जहां कोंग्रेस से तीसरी बार जीत दर्ज करने के लिये हाजी फुरकान डोर टू डोर जाकर अपने द्वारा दस वर्ष में कराए गये विकास कार्यो के नाम पर जनता से वोट देने की अपील कर रहे है ,वही आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल वाहिद उर्फ भूरा ने भी अपनी ताल ठोंक कर झोझा बिरादरी सहित अन्य सर्व समाज मे पहुंच कर अपने लिये वोट करने की अपील शुरू कर दी है।आज भूरा प्रधान ने कलियर, महमूदपुर,मुक़र्बपुर,महमूदपुर,रामपुर में डोर टू डोर पहुंचकर वोट की अपील की जिसमे सफलता भी कुछ हद तक मिलनी शुरू हो गयी।अब आने वाला वक्त तय करेगा जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा।

उत्तराखंड