जनता का झुकाव बसपा की ओर ,क्षेत्र में विधायक संजय गुप्ता पर हर गांव में जनता लगा रही उपेक्षा के आरोप,

जनता का झुकाव बसपा की ओर ,क्षेत्र में विधायक संजय गुप्ता पर हर गांव में जनता लगा रही उपेक्षा के आरोप,

जनता का झुकाव बसपा की ओर ,क्षेत्र में विधायक संजय गुप्ता पर हर गांव में जनता लगा रही उपेक्षा के आरोप,
रुड़की/लक्सर
लक्सर विधान सभा पर दस वर्ष से विधायकी करने वाले भाजपा के निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता पर क्षेत्र की जनता विकास कार्यो की अनदेखी करने का आरोप लगा रही है।क्षेत्र की जनता का रुझान इस बार न कोंग्रेस ओर न भाजपा बल्कि बसपा की औऱ दिख रहा है। सुल्तानपुर,महाराजपुर कला ओर सर्व समाज का रुझान क्षेत्र की तरक्की ओर विकास को लेकर बसपा के प्रत्यासी पूर्व विधायक हाजी मो0 सहजाद की ओर बना हुआ है,क्योंकि स्थानीय विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र की सड़कों की हालत बद से बत्तर ओर क्षेत्र के किसानों की उदासीनता से इस बार सर्व समाज मे बसपा बढ़त बनाये हुवे है।अब चुनाव होने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी की जीत किस पार्टी की होगी।

उत्तराखंड