कोंग्रेस ,भाजपा के गढ़ में  बढ़  रहा शादाब आलम का कुनबा, सभी वर्गों का मिल रहा भरपूर समर्थन..

कोंग्रेस ,भाजपा के गढ़ में बढ़ रहा शादाब आलम का कुनबा, सभी वर्गों का मिल रहा भरपूर समर्थन..

बढ़ रहा शादाब आलम का कुनबा, सभी वर्गों का मिल रहा भरपूर समर्थन..

पिरान कलियर:

अनवर राणा

प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभरी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार-प्रसार में जान फूंक रहे है। गांव दर गाँव गली मोहल्लों में डोर-टू-डोर अभियान के जरिए चुनावी जमीन को सींचा जा रहा है। इसी कड़ी में पिरान कलियर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने भी युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। घर-घर जाकर वोट की अपील की जा रही है, लोगो को पार्टी से जोड़ने का काम लगातार जारी है। आज क्षेत्र के धनौरी और इमलीखेड़ा में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान के जरिए मतदाताओं से वोट की अपील की गई। इस दौरान सैनी समाज के साथ-साथ सभी वर्गों का समर्थन आप प्रत्याशी को मिला। शादाब आलम ने बताया आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सभी समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे है, पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। कलियर की जनता के लिए आप पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है। आप के बढ़ते जनाधार से अन्य राजनीतिक दल बौखलाए हुए है। उन्होंने बताया इमलीखेड़ा और धनौरी में जनसंपर्क किया गया, लोगो ने खुलेतौर पर समर्थन देने की बात कही और दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में स्थापित करने के उद्देश्य से पार्टी के साथ निस्वार्थ भाव से जुड़े।

उत्तराखंड