बसपा भाजपा का खानपुर व लक्सर में होगा कड़ा मुकाबला,,,,

बसपा भाजपा का खानपुर व लक्सर में होगा कड़ा मुकाबला,,,,

बसपा भाजपा का खानपुर व लक्सर में होगा कड़ा मुकाबला,,,,

रवींद्र पनियाला व सहजाद के हाथी की चिंघाड़ से भाजपा कोंग्रेस पस्त, क्षेत्र चल पड़ी लहर,,,

रुड़की/कलियर
अनवर राणा
खानपुर ओर लक्सर विधान सभा पर इस बार का चुनाव बहुत ही रोमांचक मोड़ पर होता जा रहा है।इस बार क्षेत्र की जनता व आबोहवा भी इस बार बदलाव के मूड में है।वही चुनाव में इस बार दलित,मुस्लिम ,कश्यप ,पिछ्ड़े सभी वर्गों का समर्थन बसपा के हाजी मो0 सहजाद व रविन्द्र पनियाला के पक्ष में मिलता जा रहा है,ओर जनता का झुकाव भी लक्सर व खानपुर में बसपा प्रत्यासियो के पक्ष में रोजाना बढ़ता जा रहा है।या यूं कहें कि *कौंन जीता या कौंन हारा यह तो वक्त बतायेगा ,लेकिन इतिहास हमेशा याद रखेगा कि एक शख्स पूरे विपक्ष से लड़ा था* क्योंकि कोंग्रेस व भाजपा सहित अन्य सभी दलीय व निर्दलीय प्रत्यासियो के सामने जनता के सामने विकल्प के रूप में बसपा प्रत्यासी चो0 रविन्द्र पनियाला व सहजाद ही नजर आ रहे हैं।अब आने वाला वक्त तय करेगा कि कौंन जीतेगा या कौंन हारेगा लेकिन इतना जरूर है जिसका भी मुकाबला होगा वो बसपा से होना निश्चित है।

उत्तराखंड