तरह माह दिल्ली बोर्ड आंदोलन को याद रख लक्सर व खानपुर में बसपा को वोट करेगी भाकियू,,,

तरह माह दिल्ली बोर्ड आंदोलन को याद रख लक्सर व खानपुर में बसपा को वोट करेगी भाकियू,,,

बसपा प्रत्यासियो को भारतीय किसान यूनियन ने चुनाव में दिया अपना समर्थन,,,,

तरह माह दिल्ली बोर्ड आंदोलन को याद रख लक्सर व खानपुर में बसपा को वोट करेगी भाकियू,,,
रुड़की/कलियर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कल समर्थन पत्र सौंप कर खानपुर से बसपा प्रत्यासी चो0 रविन्द्र पनियाला ओर लक्सर से पूर्व विधायक हाजी मो0 सहजाद को समर्थन देकर किसानों से भाजपा सरकार से बदला लेने के लिये बसपा के हक में वोट करने की अपील की।लक्सर तहसील के किसान यूनियन अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष ने दोनों ही प्रत्यासी को किसानों की सभा मे बुलाकर समर्थन पत्र सौंपा ओर बसपा को वोट करने की पुरजोर मांग की।भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने लक्सर व खानपुर की जनता को बताया कि भाजपा की जालिम सरकार ने किसानों से किये गये वायदे को आज तक पूरा नही किया ,इसीलिये भारतीय किसान यूनियन टिकेत ने आज विश्वासघात दिवस मनाया है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने धोखा देकर दिल्ली के आंदोलन को झूठ बोलकर स्थगित कराया गया जिसका बदला किसान चुनाव में भाजपा के खिलाफ बसपा के पक्ष में वोट कर लेगा।इस मौके पर लक्सर से बसपा प्रत्यासी हाजी मो0 सहजाद व खानपुर प्रत्यासी के बड़े भाई चेयरमैन चो0 सुरेंद्र सिंह पनियाला ने किसान यूनियन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर कहा कि किसानों के लिये सड़क से लेकर विधान सभा तक बसपा पार्टी से कामयाब होने के बाद आवाज बुलंद करने का काम करेंगे।

उत्तराखंड