शादाब आलम का जलवा, हकीमपुर तुर्रा में मिला भारी जनसमर्थन,,,
पिरान कलियर:
अनवर राणा
विधानसभा चुनाव पिरान कलियर में सभी पार्टियों के प्रत्यासी डोर टू डोर पहुंचकर चुनावी रणनीति के तहत माहौल को अपने अपने पक्ष में करने में लगे हुवे है।जहां कोंग्रेस भाजपा व अन्य निर्दलीय प्रत्यासी ताल ठोंक रहे है वही आम आदमी पार्टी भी चुनाव में जान फूंककर कोई कसर बाकी छोड़ने के मूड़ में नही है।आज आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी ने हकीमपुर तुर्रा में पहुंचकर इस बार आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील ग्रामीणों से की।हकीमपुर तुर्रा में अपार जनसमूह ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में सहयोग व समर्थन देने का वायदा किया।आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी शादाब आलम ने हकीमपुर तुर्रा के लोगो को अस्वासन दिया कि अगर विधायक बना तो क्षेत्र में शिक्षा,चिकित्सा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन कर दिल्ली मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा।उन्होंने कहा कि हकीमपुर तुर्रा गांव में कोई भी सड़क नाली नाले व मूलभूत सुविधा ऐसी नही रहेगी जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पडे।

