महक सिंह ने किया भूरे प्रधान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,भीम आर्मी कार्यकर्ता रहे भारी तादाद में मौजूद,,,,
चंद्रशेखर ने जो विश्वास जताया उस पर पूरा उतरने का करूँगा प्रयास,,,भूरा प्रधान
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधान सभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्यासी रामपुर के पूर्व प्रधान अब्दुल वाहिद उर्फ भूरा के चुनावी कार्यालय उद्घाटन पर उमड़े जनसैलाब को देखकर विरोधियो में खलबली मची हुई है। इस मौके पर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने फीता काट कर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर कहा कि यहां उत्तराखंड में आज तक कोंग्रेस व भाजपा ने बारी बारी से राज कर जनता के हितों की अनदेखी की ओर इन पार्टियों के विधायकों ने सत्ता की मलाई चाट कर जनहित के कोई कार्य नही किये।कोंग्रेस ने मुस्लिमो को भाजपा का डर दिखाकर आज तक राज किया ।आजाद समाज पार्टी के प्रत्यासी अब्दुल वाहिद उर्फ भूरे प्रधान ने कहा कि जो विश्वास आजाद समाज पार्टी के चीफ भाई चंद्रशेखर ने मुझे प्रत्यासी बनाया है उस विश्वास को कायम रख जनता की सेवा में कोई कमी नही आने दी जायेगी।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य निसार प्रधान,पूर्व प्रधान इरफान कुरेशी,पूर्व प्रधान रईश अहमद,रहमत भाई, मोइन साबरी, गुलजार चौधरी,इस्तखार अम्न साबरी आदि गणमान्य लोग सेकड़ो की तादाद में मौजूद रहे।