गुज्जर समाज ने बदली राह, रविन्द्र पर जताया भरोसा,,
रानी देवयानी समाज का विश्वास जीतने में नाकाम..
रुड़की/खानपुर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड की हॉट सीट खानपुर विधान सभा पर दलित ,गुज्जर व मुस्लिम गठजोड़ तथा वर्तमान फोर टर्म विधायक चैम्पियन के दुर्व्यवहार से क्षेत्र का सर्व समाज सहकारिता के धुरेन्द्र चेयरमैन सुरेंद्र सिंह व उनके अनुज चो0 रविन्द्र पनियाला के पक्ष में लगातार लाम्बन्ध होता जा रहा है, जिससे विरोधी खमे में खलबली बची हुई है ।क्षेत्र में चार बार के बड़बोले व गालीबाज विधायक चैम्पियन का विरोध अन्य जातियों के अलावा अपनी बिरादरी गुज्जरों में इस कद्र गुस्सा है कि चैम्पियन को इस बार अपनी जगह रानी देवयानी को क्षेत्र के मतदाताओं के बीच भेजकर नाराजगी को दबाने की जो नाकाम कोशिश की गई उसमे रानी देवयानी समाज का विश्वास जितने में नाकाम हो रही है ओर विधायक साहब उपजे जनाक्रोश से डर कर बिल में गुस्से है।वही क्षेत्र के अन्य समाजो के साथ साथ गुज्जर समाज को अपने पक्ष में करने में पनियाला बन्धु लगातार सफलता प्राप्त कर रहे है।खादर क्षेत्र के गोवर्धनपुर ,दल्लावाला,लालचंदवाला से लेकर लँढोरा ,नगला,ढंढेरा ,मोहनपुरा,मिलापनगर पूरे क्षेत्र में मुस्लिम दलित व गुज्जर समाज मे 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर जीत की ओर बसपा प्रत्यासी लोगो को लाम्बन्ध करने में पूरी ताकत झोंक रहे है,वही कोंग्रेस भाजपा व कुछ हवाबाज प्रत्यासियो का कही अतापता नही है।क्षेत्र के लोगो का मानना है कि इस बार बसपा की पूरे क्षेत्र में लहर है औऱ रविन्द्र पनियाला की दीवानगी भी युवाओ में देखने को मिल रही है जिससे विरोधी पस्त नजर आ रहे हैं।

