कलियर को टूरिज्म बनाने से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को दी जायेगी अहमियत ,,,,शादाब आलम

कलियर को टूरिज्म बनाने से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को दी जायेगी अहमियत ,,,,शादाब आलम

कलियर को टूरिज्म बनाने से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को दी जायेगी अहमियत ,,,,शादाब आलम

रुड़की/कलियर
अनवर राणा
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में हाईप्रोफाइल डवलपमेंट से लेकर मूलभूत सुविधाओ का जिक्र किया गया है। दावा किया गया कि अगर क्षेत्र की जनता ने मौका दिया तो ये घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं नही रहेगी बल्कि इनको हकीकत में तब्दील किया जाएगा। शादाब आलम ने अपने मेनिफेस्टो में कलियर को टूरिज्म प्लेस बनाने से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को अहमियत दी है।


इस दौरान आप प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी काम करने पर विश्वास रखती है, जो घोषणाएं की जाती है उन्हें अमलीजामा पहनाया जाता है, जिसका दिल्ली मॉडल पूरी दुनियां के सामने उदाहरण है। उन्होंने कहा राजनीति में अच्छे और काम करने वाले लोगों को मौका मिलना चाहिए, तभी विकास और समस्याओं का निदान संभव है। इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों पर भी शादाब आलम ने जमकर वार किए। उन्होंने कहा झूठे वायदों से जनता को बारी-बारी ठगा गया है, विकास के नाम पर अपनी तिजोरियां भरी गई है, जबकि क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। उन्होंने कलियर विधान सभा की मूलभूत सुविधाओं के लिये 24 बिंदुओं पर घोषणा पत्र जारी कर कहा कि जीतने पर इन सभी बिंदुओं को आम आदमी पार्टी के द्वारा पूरा किया जायेगा।

उत्तराखंड