पिरान कलियर और जवाई खेड़ा में शादाब आलम का डोर-टू-डोर जनसंपर्क,मिल रहा प्रचण्ड जन समर्थन,,,….

पिरान कलियर और जवाई खेड़ा में शादाब आलम का डोर-टू-डोर जनसंपर्क,मिल रहा प्रचण्ड जन समर्थन,,,….

पिरान कलियर और जवाई खेड़ा में शादाब आलम का डोर-टू-डोर जनसंपर्क….

पिरान कलियर:

अनवर राणा

मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार में जान फूंक दी है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ई. शादाब आलम लगातार जनसंपर्क, जनसभाएं और डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं, तो वहीं भारी समर्थन भी प्राप्त कर रहे हैं। शादाब आलम पिरान कलियर और जवाई खेड़ा में डोर टू डोर पहुंचे और वोट की अपील की इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। शादाब ने बताया उन्हें पूरे क्षेत्र का समर्थन खुलेतौर पर मिल रहा है। उन्होंने बताया क्षेत्रवासियों का प्यार उन्हें जीत की राह पर ले जा रहा है। वहीं चुनावी माहौल उनके पक्ष में बना हुआ है। शादाब आलम की माने तो वह जनता से जुड़े प्रत्याशी हैं और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए सक्षम है। जनहित के मुद्दों के साथ चुनावी अखाड़े में उतरे शादाब आलम अन्य प्रत्याशियों में खूब हलचल मचाए हुए है। शादाब आलम अपनी मजबूत पकड़ के साथ आगे बढ़ रहे हैं और विरोधी खेमों में खलबली पैदा कर रहे है।

उत्तराखंड