बसपा क्षेत्र से नदारत, कांग्रेस भाजपा के सामने “आसपा के भूरा प्रधान का त्रिकोणीय मुकाबला धराशायी/,,, एक तरफा हुआ चुनाव….

बसपा क्षेत्र से नदारत, कांग्रेस भाजपा के सामने “आसपा के भूरा प्रधान का त्रिकोणीय मुकाबला धराशायी/,,, एक तरफा हुआ चुनाव….

बसपा क्षेत्र से नदारत, कांग्रेस भाजपा के सामने “आसपा के भूरा प्रधान का त्रिकोणीय मुकाबला धराशायी/ एक तरफा हुआ चुनाव….

रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधानसभा से विधायक बनने का सपना सँजोये बैठे रामपुर रुड़की के पूर्व प्रधान अब्दुल वहीद उर्फ भूरा ने बसपा के कद्दावर नेता द्वारा बनी बनाई फील्ड पर जो चौका लगाने के उद्देश्य से बसपा के दरबार मे टिकट का जुगाड़ लगाने की कोशिश की वो तो परवान नही चढ़ सकी बस किसी निजी एजेंडे के सहारे भूरा प्रधान आजाद समाज पार्टी के केतली निशान व नीले झंडे को उठाकर चुनाव में कूद पड़े जिसमें वो जीत की बजाय अपना वजूद बचाने काबिल भी आज तक सफलता प्राप्त करने में नाकाम हो रहे है।क्योंकि जहां भाजपा कोंग्रेस की जड़े ओर चुनाव प्रचार तीसरे राउंड में पहुंच चुका है वही भूरा प्रधान अभी तक अपने चुनाव प्रचार को गति देने में असहाय ओर लाचार दिखाई दे रहे है। क्षेत्र की जनता भी अब भूरा प्रधान को किसी पार्टी व व्यक्ति का डमी कंडीडेट समझ कर उससे पल्ला झाड़ती दिखाई देने लगी है। भूरा प्रधान कोंग्रेस भाजपा के सामने तिरकोणीय मुकाबला बनाने में तो नाकाम हो ही रहे है वही उनके वजूद पर भी सवालिया निशान लगने लगे है ओर बसपा का हाथी भी कोई करिश्मा नही कर पा रहा है क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी नदारत है। जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है

उत्तराखंड