हाजी लाला ने भेंट की 21000 की थैली , अकरम प्रधान व राव इरफान ने बताया विकास पुरुष,,,

हाजी लाला ने भेंट की 21000 की थैली , अकरम प्रधान व राव इरफान ने बताया विकास पुरुष,,,

नगर पंचायत कलियर से फुरकान को मिला एक तरफा समर्थन,,,

हाजी लाला ने भेंट की 21000 की थैली , व राव इरफान ने बताया विकास पुरुष,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधान सभा के कोंग्रेस प्रत्यासी हाजी फुरकान को नगर पंचायत क्षेत्र के सभी नेताओं व बिरादरियों के जिम्मेदार लोगों का समर्थन रोजाना बढ़ता जा रहा है।आज देर शाम एक जनसभा के दौरान हाजी लाला त्यागी ने कोंग्रेस के प्रत्यासी हाजी फुरकान को त्यागी बिरादरी के पूर्ण समर्थन देकर 21000 रुपये की छोटी सी भेंट की है,वही राजपूत बिरादरी के नगर पंचायत प्रत्यासी रहे समाजसेवी राव इरफान ने भी अपना पूर्ण समर्थन देकर कोंग्रेस पार्टी में विश्वास जताया है ओर हाजी फुरकान को तीसरी बार विधायक बनाने का बीड़ा उठाया है।इस मौके पर मुक़र्बपुर के पूर्व प्रधान अकरम अली व सभासद नाजिम त्यागी सहित सेकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उत्तराखंड