बसपा प्रत्यासी पनियाला को सिख समाज ने दिया पूर्ण समर्थन,,,
खादर क्षेत्र खानपुर की सड़कों की हालत कथित विकास पुरुष के बीस साल में भी दयनीय,,,चो0 रविन्द्र पनियाला
रुड़की/खानपुर
हरिद्वार की खानपुर विधान सभा खादर क्षेत्र में निवास करने वाले सिख समाज के गणमान्य लोगों ने आज बसपा प्रत्यासी चो0 रविन्द्र पनियाला को अपनी ओर से समर्थन व सहयोग करने की बात कही है।खादर क्षेत्र की सड़कों की आज भी दयनीय स्थिति को देखकर रविन्द्र पनियाला ने कहा कि इस बार आप लोगो ने जीत दिलाई तो कथित विकास पुरुष के झूठे विकास के नारे को बदलने का काम करूंगा ओर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने दूंगा।आज खादर क्षेत्र के सही पुर,बशपुर,अय्याहपुर आदि क्षेत्रों में पनियाला का भारी जनसमुदाय ने स्वागत कर चुनाव में भारी बहुमत से समर्थन देने की घोषणा की।पनियाला की चुनावी सभाये रात के 2 बजे तक रुकने का नाम नही ले रही है जनता में रविन्द्र पनियाला की भारी लहर है।रविन्द्र पनियाला के मिलनसार व्यवहार से युवा बजुर्ग खुश नजर आ रहे है ओर इस बार बदलाव की पूरी तरह तैयारी में दिखाई दे रहे है।