रांघड़वाला ओर सुनहरा में आम आदमी पार्टी के सादाब का धुंआधार प्रचार,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधान सभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजी0 शादाब आलम ने दिनप्रतिदिन अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है ओर लोगो का समर्थन भी जोरशोर से मिलता जा रहा है।आज शादाब आलम ने दर्जनों गांव का दौरा कर नुकड़ सभा कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील क्षेत्र की जनता से की।उन्होंने रंगड़वाला व सुनहरा में डोर टू डोर प्रचार कर दिल्ली मॉडल की तर्ज पर विधान सभा कलियर का विकास करने का वायदा जनता से किया ओर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।