नगर पंचायत कलियर चैयरमेन प्रतिनिधि शफ़क़्क़त अली के खेमे में भूरा प्रधान की सेंधमारी ,,,,

नगर पंचायत कलियर चैयरमेन प्रतिनिधि शफ़क़्क़त अली के खेमे में भूरा प्रधान की सेंधमारी ,,,,

नगर पंचायत कलियर चैयरमेन प्रतिनिधि शफ़क़्क़त अली के खेमे में भूरा प्रधान की सेंधमारी ,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर नगर पंचायत के मुक़र्र्बपुर के पूर्व उप प्रधान अकबर ने अली अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार की रात्रि एक बैठक आयोजित कर आज़ाद समाज पार्टी के झंडे तले चुनाव लड़ रहे अब्दुलवाहिद उर्फ भूरा को समर्थन दे दिया पिरान कलियर नगर पंचायत का मुक़र्र्बपुर क्षेत्र कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद का गढ़ माना जाता है। कुछ दिन पूर्व पिरान कलियर नगर पंचायत के चैयरमेन प्रतिनिधि शफ़क़्क़त अली व पूर्व प्रधान अकरम अली ने अलग अलग बैठक आयोजित कर फुरकान अहमद को समर्थन दे दिया था। लेकिन आज़ाद समाज पार्टी उम्मीदवार अब्दुलवाहिद उर्फ भूरा ने नगर पंचायत चैयरमेन प्रतिनिधि शफ़क़्क़त अली के खेमे में सेंधमारी कर पूर्व उप प्रधान अकबर अली का समर्थन प्राप्त कर लिया है। रविवार की रात्रि अकबर अली द्वार एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में अकबर अली ने अब्दुलवाहिद उर्फ भूरा के गले में फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत करते हुए समर्थन करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर वहां कार्यकर्ता के रूप में मोहतसिन, नवाब,इसराइल,सलमान,नवाब,इब्राहिम,साहिर,अनीस,नसीर,शमीम,असलम,अकरम,शादाब,इस्लाम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

उत्तराखंड