मदन कौशिक,प्रदीप बत्रा व आदेश चौहान को सरकार में जगह नही मिलने से कार्यकर्ता निराश,,,
रुड़की/हरिद्वार
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार के दिग्गज नेता ने जहां हरिद्वार सीट से पांचवी बार भाजपा का परचम लहराने का काम किया वही आदेश चौहान ने रानीपुर ओर प्रदीप बत्रा ने रुड़की से प्रचण्ड जीत दर्ज की।आज प्रदेश की बागडोर लगातार दूसरी बार पुष्कर धामी ने शपथ ग्रहण कर सम्भाल ली ही ओर उनके साथ ही भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की रॉय पर सरकार में आठ मंत्रियों के द्वारा शपथ ली गयी है। जनपद हरिद्वार में भाजपा के तीन प्रत्यासियो के द्वारा जीत दर्ज करने पर भी प्रदेश व केंद्रीय भाजपा नेतृत्व ने यहां की जनता को निराश किया जिसका खमियाजा आगामी 2024 के चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।क्षेत्र की जनता सोच रही थी कि भाजपा सरकार में जनपद हरिद्वार से एक मंत्री बनना निश्चित है ,लेकिन सरकार में पांच वी बार जीते मदन कौशिक व तीन तीन बार जीत चुके आदेश चौहान व प्रदीप बत्रा को कोई तवज्जो नही दिए जाने से उनके समर्थकों में निराशा पनप रही है।