फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कुर्की कार्यवाही की ,,,
रुड़की:
अनवर राणा
रुड़की के गाँव सरकडी मे 15 अगस्त 2021 को हुए अपहरण के मामले में 8 महीने बाद भी फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के बाद आज हाईकोर्ट के आदेश पर गंगनहर पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ गाँव मे पहुंचकर मकान की कुर्की की और घर का सारा सामान एक ट्रक में लादकर जब्त कर लिया।
गौरतलब है की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गाँव सरकडी मे 15 अगस्त 2021 को दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसको लेकर गंगनहर कोतवाली में 4 लोगो के खिलाफ समीर के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी अफ़ज़ाल, वासिद, साहिल, और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी के प्रयास किए गए थे लेकिन चारों आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। पुलिस ने इस बीच कई जगह दबिश भी दी पर इनमें से जब कोई भी आरोपी हाथ नही लग पाया। इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की है।