रजबपुर-डौसनी को ग्राम भुरनी से जोड़ने वाली सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास विकास पुरुष विधायक लक्सर हाजी सहजाद ने किया ,,,
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
लक्सर क्षेत्र से इस बार के विकास पुरुष विधायक लक्सर शहजाद के द्वारा लक्सर क्षेत्र की जर्जर सड़को व पेयजल व्यवस्था को सुधारने के अनेक कार्य सुचारू रूप से धरातल पर देखकर उनके विरोधी भी आश्चर्यचकित हो रहे है।विधायक हाजी सहजाद ने जो चुनाव के दौरान लक्सर की जनता से वायदे किये थे उनको पूरा करने के लिये विधायक दिन रात प्रयासरत होकर जनता के बीच बने हुवे है जिससे विरोधी भी उनका लोहा मानने के लिये मजबूर हो गये है। विधायक जी की प्रस्तावना पर स्वीकृत विधानसभा क्षेत्र लक्सर के ग्राम पंचायत रजबपुर-डौसनी को ग्राम भुरनी से जोड़ने वाली सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास आज किया गया। सड़क नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास विधायक भाई शहजाद व प्रधान करणपाल राजबपुर द्वारा किया गया। साथ ही इस मौके पर चौधरी इक़बाल सिंह , फुरकान सेठपुर ,पाल्ले हसन , दीपक मांगेराम , सौरभ ,रहतु आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे