पत्नी से कहासुनी के बाद सुनहरा रुड़की निवासी  पति ने जहर खाकर जान दी…

पत्नी से कहासुनी के बाद सुनहरा रुड़की निवासी पति ने जहर खाकर जान दी…

पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने जहर खाकर जान दी…

रुड़की:

अनवर राणा

पांच साल पहले सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले पति-पत्नी के रिश्ते ने अचानक ऐसा मोड़ लिया की पति ने दुनिया के सब रिश्तों को त्याग कर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी अंकित 25 पुत्र मदन कुमार की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए अंकित ने जहरीला पदार्थ खा लिया, तबीयत बिगड़ने पर अंकित को परिजन अस्पताल की ओर लेकर दौड़े लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, बताया जा रहा है कि मृतक अंकित की शादी करीब 5 साल पहले ही मंगलौर के गदरजुडड़ा गांव में हुई थी जिसके 3 साल का एक बेटा है, वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कारवाई की जाएगी।

उत्तराखंड