दैनिक रुड़की बुलेटिन की खबर का हुआ असर,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर सीलिंग की जमीन में बने अवैध रास्ते पर चला प्रशासन का बुलडोजर,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में अब्दाल शाह दरगाह के पास सरकारी सीलिंग की सेकड़ो बीघा जमीन पर कुछ भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है,जिसको रास्ते व अस्थायी निर्माण करके कब्जा दिनरात किया जा रहा है ओर नगर पंचायत प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है।जबकि उच्च न्यायालय के सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के आदेश भी नगर पंचायत कलियर के सामने कोई मायने नही रखते है।ताजा मामला दरगाह अब्दाल शाह के पीछे सीकरी वालो के बाग के सामने सरकारी सीलिंग की जमीन पर कुछ भूमाफियाओं ने बाकायदा ईंट पत्थर डालकर सड़क का निर्माण कर लिया था जिसकी जानकारी हल्का लेखपाल अनुज यादव ने पहले ही नगर पंचायत प्रशासन को देकर रोकने की बात भी की थी ,लेकिन नगर पंचायत सरकार तो सरकारी जमीनों को ठिकाने लगाने का मन बना कर भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने में पहले से ही लगी हुई है।नगर पंचायत पर अवैध अतिक्रमण सरकारी जमीनों व नालो से हटाए जाने के उच्च न्यायालय के आदेश भी कोई मायने नही रखते।जुमेरात को उक्त मामले से सम्बंधित फोटो लगाकर खबर छपने के उपरांत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह के आदेश पर हल्का पटवारी अनुज यादव ने मौके पर सीलिंग की जमीन पर बनाई गई सड़क को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया।लेखपाल अनुज यादव ने बताया कि सीलिंग की जमीन की तरफ से किसी गेस्ट हाउस स्वामी या खानकाह का कोई रास्ता नक्शे के आधार नही है पूरी जमीन नक्शे में सरकारी सीलिंग की जमीन है,अवैध बनाई गई सड़क को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर हटाया गया है