हरेला पर्व के उपलक्ष में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हथियाथल में वृक्षारोपण

हरेला पर्व के उपलक्ष में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हथियाथल में वृक्षारोपण

रुड़की
अनवर राणा
हरेला पर्व के उपलक्ष में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हथियाथल में वृक्षारोपण कर बच्चों को हरेला पर्व का महत्त्व बताया।
शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय हथियाथल एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हथियाथल में शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व का उद्देश्य जो भावी पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना है जिससे उनके ह्रदय में प्रकृति के प्रति प्यार व संवेदना उतपन्न हो सके। गौरबतलब है कि तत्कालीन उत्तराखण्ड सरकार द्वारा हरेला पर्व पर सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया था साथ ही आदेशित किया गया था कि विद्यालयों में अवकाश से पूर्व एक दिन पहले सभी शिक्षक छात्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण करेंगे।
शिक्षक पवन सैनी एवं राजीव शर्मा ने बच्चों को हरेला पर्व का महत्त्व बताते हुए कहा कि जीवन मे सदैव प्रकृति से प्यार करना चाहिए हम सभी को समय समय पर पेड़ पौधे लगाकर अपना दायित्व निभाना है ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण दिया जा सके।
इस उपलक्ष पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय सुंदरियाल,शिक्षक हसीन अहमद,बाबूराम एवम बच्चे मौजूद रहे।

उत्तराखंड