गेस्ट हाउस पर सीलिंग की सरकारी जमीन से अवैध रास्ता,नगर पंचायत कलियर व तहसील लेखपाल की भूमिका सन्देह के घेरे में
कलियर/रुड़की
अनवर राणा
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र अब्दाल शाह दरगाह के पीछे नवनिर्मित सरकारी अस्पताल के पास सरकारी सीलिंग की सेकड़ो बीघा जमीन पड़ी हुई है।उक्त जमीन के कुछ हिस्से पर नगर पंचायत कलियर के द्वारा कुछ अरसे पूर्व शौचालय का पक्का निर्माण कराया गया था,जिसका बजट भी 15 लाख के लगभग खर्च करके उससे मिलती हुई पश्चिम की तरफ काफी जमीन भूमाफियाओं व निजी जमीन में बने दूसरे रास्ते पर स्थित गेस्ट हाउस स्वामियों के लिये जानबूझ कर छोड़ दी गयी थी।अब उक्त सरकारी जमीन पर एक हिस्से में सरकारी अस्पताल का निर्माण स्थानीय विधायक के करकमलों द्वारा चल रहा है,तो दूसरी तरफ भूमाफिया व गेस्ट हाउस स्वामियों के द्वारा सीकरी वालो के बाग से मिलता है शौचालय के बराबर से पक्का रोड़ बनाने की मुहिम जोरो पर चल रही है।जिसकी बानगी मोके पर ईंट पत्थर डालकर बिना प्रशासन व नगर पंचायत की परमिशन के ही कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।हल्का लेखपाल व नगर पंचायत कलियर का कोई अधिकारी मौके पर पहुंच कर सरकारी जमीन की सूद लेने को तैयार नही है।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आर एस रावत का कहना है कि सीलिंग की जमीन पर अगर कोई गेस्ट हाउस स्वामी अवैध कब्जा कर रास्ता बना रहा है तो मौके पर लेखपाल को बुलाकर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।