गन्ना समिति डेलीगेट्स चुनाव में बढ़ेडी राजपूतान से राव इनाम व घोड़ेवाला से मेहरबान ने की शानदार जीत दर्ज

गन्ना समिति डेलीगेट्स चुनाव में बढ़ेडी राजपूतान से राव इनाम व घोड़ेवाला से मेहरबान ने की शानदार जीत दर्ज

गन्ना समिति डेलीगेट्स चुनाव में बढ़ेडी राजपूतान से राव इनाम व घोड़ेवाला से मेहरबान ने की जीत दर्ज

रुड़की/ कलियर:

अनवर राणा

इकबालपुर सहकारी गन्ना समिति के डेलीगेट्स चुनाव में जीत दर्ज कराने वाले किसानों का गांव में भव्य स्वागत हो रहा है और उनके समर्थन जश्न मना रहे है। इसी क्रम में ग्राम बड़ेढी राजपुताना से राव इनाम खाँ डेलीगेट्स के चुनाव निर्विरोध चुने गए, जबकि ग्राम घोड़ेवाला से मेहरबान ने 58 वोट हासिल कर जीत दर्ज कराई, उनके प्रतिद्वंद्वी इंतेज़ार को 55 मत हासिल हुई।
जानकारी के मुताबिक़ इकबालपुर सहकारी गन्ना समिति डेलीगेट्स के चुनाव में बड़ेढी राजपुताना से राव इनाम खाँ व गफ्फार राणा चुनाव मैदान में थे, जिनमे से गफ्फार राणा ने अपना पर्चा वापस ले लिया, और राव इनाम खाँ निर्विरोध चुने गए। वही ग्राम घोड़ेवाला से मेहरबान व इंतेज़ार चुनाव लड़े, जिसमे इंतेज़ार को 55 वोट हासिल हुए जबकि मेहरबान को 58 वोट मिले, 3 मतों से मेहरबान ने जीत दर्ज कराई। चुनाव में जीत के बाद जैसे ही विजयी उम्मीदवार गाँव पहुँचे तो उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राव अजमत खाँ, जाकिर हुसैन, अखलाक, जाबिर, राव रिफाकत, साजिद, राव मोहर ख़ाँ आदि ने मुबारकबाद पेश की।

उत्तराखंड