दलबदलू कॉंग्रेस नेताओ ने ली बसपा की सदस्यता

दलबदलू कॉंग्रेस नेताओ ने ली बसपा की सदस्यता

दलबदलू कॉंग्रेस नेताओ ने ली बसपा की सदस्यता,,,

बसपा के कद्दावर विधायक हाजी सहजाद ,चो0 राजेन्द्र सिंह,रविन्द्र पनियाला की गैर मौजूदगी के मायने क्या?
रुड़की/हरिद्वार
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार जिला पंचायत की राजनीति के धुरेन्द्र अपने अपने हिसाब से गोटी फिट करने में लगे है ,वही विधान सभा चुनाव से अब तक तीन तीन पार्टीयो में दस्तक दे चुके कुछ नेता अपने उज्ववल भविष्य की तलाश में रोजाना बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के समक्ष घुटने टेकने ओर बसपा की सदस्यता लेने की होड़ में लगे हुवे है।कल कॉंग्रेस के दो नेताओ अंतरिक्ष सैनी, सुभाष चौधरी ने बसपा की सदस्यता ली थी तो आज फिर तीन नेताओ निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा,निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य चो0 बिजेंद्र सिंह,मजहर हसन ने बसपा की सदस्यता लेकर कॉंग्रेस पार्टी में भगदड़ मचा दी है।वही इस मौके पर प्रदेश प्रभारी बसपा व अध्यक्ष तो मौजूद रहे लेकिन बसपा के कद्दावर व जिला पंचायत के खिलाड़ी तीन नेताओ विधायक हाजी मो0 शहजाद,पूर्व चेयरमैन चो0 राजेन्द्र सिंह,खानपुर बसपा प्रत्यासी व पूर्व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चो0 रविंदर सिंह पनियाला की गैर मौजूदगी के मायने भी विश्लेषण करने वालो में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उत्तराखंड