भीम आर्मी नेता मोईन, गुलजार व शहजाद ने दरगाह व्यवस्था सम्बन्धी तीन सूत्रीय ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नाम तहसीलदार को सौंपा,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह परिसर में 3 अगस्त 2022 में ही नही पूर्व में भी गन्दा पानी घुसने से दरगाह प्रबंधतंत्र ने कोई कार्यवाही नहीं की है। समय रहते अब क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व नालों की सफाई न होने से फिर पवित्र दरगाह परिसर में गन्दा पानी भरने से आस्थाओं के साथ खिलवाड़ की गई जिसको लेकर स्थानीय भीम आर्मी नेता मोईन साबरी, चौधरी गुलजार व शहजाद साबरी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को देकर दरगाह की व्यवस्थाओं को तुरंत दरुस्त करने की मांग की है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मोके पर न होने के कारण उक्त ज्ञापन को तहसीलदार को सौंपा गया ओर क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने ,दरगाह प्रबंधक स्थाई नियुक्ति करने ,नालों की सफाई कराने की मांग की।तहसीलदार चंद्रशेखर बिष्ट ने तत्काल कार्यवाही करने के लिये दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद को आदेशित किया है।

