नालों पर अवैध अतिक्रमण कर नाले चौक होने व परिसर में लबालब गन्दा पानी भरने से क्षुब्ध जिम्मेदार लोगों ने कार्यालय पर किया गुस्से का इजहार,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक की व्यवस्थाओं को देखने के लिये उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने दान के पैसे से तनख्वाह प्राप्त करने वाले भारी भरकम स्टाफ की नियुक्ति की हुई है। पूर्व में हर वर्ष बरसात शुरू होने से पूर्व दरगाह क्षेत्र के छोटे बड़े नालो की सफाई की जाती रही है परंतु पता नही क्या कारण है कि लगभग तीन वर्षों से दरगाह की साफ सफाई व नालों की कोई सफाई इस क्षेत्र में नही की जा रही है।जिस कारण से भारी बरसात होने पर अक्सर 3 अगस्त 2022 की तरह ही गन्दा पानी दरगाह के अंदर पहुंचता है।ऐसा भी नही है कि दरगाह प्रशासन सफाई के नाम पर कोई बजट खर्च न करता हो लेकिन हर साल उर्स में लाखों का भारी बजट कागजो में दर्शा कर हजम करने का काम होता है।वही इस कार्य में किसी हद तक अवैध अतिक्रमण नालो के ऊपर अपने चहेतों से कराकर नाले चौक कर दिए गये है जिसमे स्थानीय लोंगो की कमी भी है।आज शुक्रवार को स्थानीय जिम्मेदारों ने नगर पंचायत के सभासद दानिश साबरी, गुलशाद सिद्दीकी,आदि सभासदों की अगुवाई में दरगाह कार्यालय पर प्रदर्शन कर दरगाह में गन्दा पानी घुसने को लेकर प्रबंधक का घिराव कर गुस्से का इजहार किया ओर आइंदा पानी घुसने पर चेतावनी दी।

