कार्यवाहक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं नवनियुक्त संयुक्त सचिव रुड़की:हरिद्वार/रुड़की विकास प्राधिकरण अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी ततपरता के साथ कार्य करने और लापरवाही ना बरतने की दी हिदायत,,,,
रुड़की।
अनवर राणा
हरिद्वार/रुड़की विकास प्राधिकरण में नवनियुक्त संयुक्त सचिव के रूप में प्रथम बार पहुँचे रुड़की एसडीएम विनय नाथ शुक्ला ने विचाराधीन वाद सुनाई की, इस दौरान अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी ततपरता के साथ कार्य करने और लापरवाही ना बरतने की हिदायत भी दी गई। उन्होंने पेंडिंग कार्यो को शीघ्र पूरा करने व अवैध निर्माणों पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों ने नवनियुक्त संयुक्त सचिव को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट का ट्रांसफर होने के बाद रुड़की ए एसडीएम विजय नाथ शुक्ला पर चार्ज आगया था। रुड़की एसडीएम समेत एचआरडीए सचिव की जिम्मेदारी भी वर्तमान में उन्ही पर है। आज नवनियुक्त संयुक्त सचिव के रूप में विजय नाथ शुक्ला रुड़की विकास प्राधिकरण दफ्तर पहुँचे, जहा उन्होंने प्रथम विचाराधीन वाद सुनवाई की। इस दौरान विजय नाथ शुक्ला ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक भी की और उन्हें जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। वी.के. शुक्ला ने प्राधिकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लंबित मामले है उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए, साथ ही अवैध निर्माणों व अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सील व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अमल में लाई जाए। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इस मौके पर प्राधिकरण के सहायक अभियंता ड़ी. एस. रावत, उमापति भट्ट, अवर अभियंता संजीव अग्रवाल, लिपिक संजीव वर्मा, ऋषभ शर्मा, रवि कुमार, सोहन लाल आदि कर्मचारियों ने नवनियुक्त संयुक्त सचिव को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।