पीपल चौक पर पुलिस के भय से बेतरतीब वाहनों का खुला जाम ,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
माह की पहली जुमेरात पर आज सुबह से ही कई बार पीपल चौक पर लम्बा जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशान होने को मजबूर होना पड़ा।वही थाना पुलिस कलियर ने मौके पर आकर जाम को खुलवाया फिर सुबह से शाम तक सुचारू रूप से वाहन चलते रहे लेकिन देर शाम जाम की लंबी कतार लगनी शुरू हुई तो थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक शिवानी नेगी ,कॉन्स्टेबल संजीव कुमार तथा अन्य कलियर निवासियों ने काफी मसक्कत कर जाम खुलवाया।थाना पुलिस के मोर्चा सम्भालने पर बेतरतीब चल रहे वाहनों को सुचारू रूप से चलवाने के लिये एस आई शिवानी नेगी ,कॉन्स्टेबल संजीव कुमार आदि पुलिस कर्मियोने काफी मसक्कत के बाद वाहन सही रूप से चलवाकर जाम को खुलवाने का काम किया।

