खनन माफियाओं के सामने बेबस पुलिस व प्रशासन,,,

खनन माफियाओं के सामने बेबस पुलिस व प्रशासन,,,

खनन माफियाओं के सामने बेबस पुलिस व प्रशासन,,,

दिनरात बेड़पुर चौक से अवैध खनन भरी अवरलोडिंग ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियां गुजर रही बेरोकटोक,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर थाना क्षेत्र की इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के बेड़पुर चौक से अवैध खनन से भरी अवरलोडिंग ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियां धड़ल्ले के साथ गुजर रही है। जानकारों को कहना है कि खनन माफिया बुग्गवाला,दादुबांस, हजारा ग्रट ,लालवाला मजबता औरंगाबाद,धनौरी की नदियों का सीना चीरने में लगे हुए हैं।अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों इमलीखेड़ा क्षेत्र के गांव माजरी ,बेडपुर चौक से होते हुए कई चक्कर बेरोकटोक लगा रही है। इन अवैध खनन कारोबारियों पर कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई नही होना क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इमलीखेड़ा पुलिस कभी कभार अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों का अवरलोडिंग में चालान कर अपने कार्य की इतिश्री कर लेती हैं।जबकि सच्चाई यह है कि मार्ग पर दौड़ती ये खनन से भरी अवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्रालियां व डम्पर राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इनके चलते सोहलपुर कलियर मार्ग पर हमेशा कोई बड़ी अनहोनी होने का खतरा लगातार बना रहता है।अवैध खनन से भरी इन अवर लोडिंग ट्रैक्टर ट्रालियों व ट्रक डम्पर के कारण गांव के सम्पर्क मार्गो की हालत भी दयनीय हो गई हैं।मजे की बात यह हैं कि इन खनन माफियाओं के हौंसले इस कदर बढ़े हुए की दिन में ही अवैध खनन से भरी अवर लोडिंग ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर लीला पन्नी डालकर ये थाना कलियर की इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र से बेख़ौफ़ होकर गुजर रहे हैं।इन खनन माफियाओं के अंदर राजस्व व पुलिस विभाग का कतई भी डर नजर नही रहा है।जबकि जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर वेध ओर अवैध खनन पूर्ण प्रतिबंधित किया हुआ है इसलिये पता नही क्यों पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग खनन माफियाओं के आगे बेबस नजर आ रहा है

उत्तराखंड