55% की जगह नियम विरुद्ध 25%धनराशी जमा कर क्यों हथियाना चाहते है ठेका कुछ ठेकेदार,,,

55% की जगह नियम विरुद्ध 25%धनराशी जमा कर क्यों हथियाना चाहते है ठेका कुछ ठेकेदार,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के वार्षिक ठेकों को दरगाह प्रशासन शर्तो व नियमो के अनुसार ही ठेकेदारों को देता चला आ रहा है।इस वर्ष के कुछ ठेकों की बोली पूरी नही आने पर निरस्त किये गये थे ओर जो ठेके किये गये थे उनकी टोटल रकम का 55%ठेकेदारों से जमा करवाकर हैंडओवर कर दिया गया था।अब जिन सात ठेकों की नीलामी कुछ हफ्ते पूर्व की गई ओर ठेकेदारों को ठेके हो गये है वो दरगाह प्रशासन व उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अधिकारियों पर दबाव बनाकर 25%रकम जमा कराने का दबाव बना रहे है।जबकि वार्षिक ठेकों की शर्तों में साफ लिखा गया है कि ठेका छूटने पर ठेकेदार 55%धनराशि एडवांस जमा करेगा ओर बाकी की रकम भी शर्त के अनुसार अवधि समाप्ति से पूर्व करनी होगी।सात ठेकों के ठेकेदारों की चाल यह है कि वार्षिक ठेकों को अन्य लोगो द्वारा 55 प्रतिशत जमा कर चलाये जा रहे ठेकों की शर्तों के विपरीत 25 प्रतिशत जमाकर कब्जा जमाया जाये।इस सम्बंध में सात ठेकेदारों ने दरगाह स्टाफ को 25 प्रतिशत जमा कराकर कब्जा देने के सम्बंध में कोई प्रार्थना पत्र भी देने की बात सूत्रों से पता चल रही है।इस सम्बंध में दरगाह लेखाकार/प्रबंधक सफीक अहमद का कहना यह है कि शर्तो के अनुरूप ही ठेकेदारों से ठेकों की धनराशि जमा कराई जायेगी।उनका कहना है कि अगर उच्च अधिकारियों का कोई आदेश ठेकेदार लेकर आएंगे तो उस पर विचार किया जा सकता है,जबकि ये शर्तो के विपरीत ही कहा जायेगा।

उत्तराखंड