दो माह पूर्व गेट से चांदी की चोरी को लेकर विधायक फुरकान ने प्रबंधक व स्टाफ पर उठाये सवाल,,,

दो माह पूर्व गेट से चांदी की चोरी को लेकर विधायक फुरकान ने प्रबंधक व स्टाफ पर उठाये सवाल,,,

दो माह पूर्व गेट से चांदी की चोरी को लेकर विधायक फुरकान ने प्रबंधक व स्टाफ पर उठाये सवाल,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
दरगाह पिरान कलियर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आधा दर्जन सुपरवाइजर व कई दर्जन कर्मियों के साथ दर्जनों पीआरडी के जवान तैनात होने के बावजूद दरगाह के दक्षिणी गेट पर लगी चांदी की परत को चोरों द्वारा चोरी होने पर स्थानीय विधायक फुरकान अहमद ने दरगाह का निरीक्षण किया।निरीक्षण करने के उपरांत विधायक ने दरगाह प्रबंधक सहित पूरे स्टाफ पर सवाल उठाया ओर कहा कि दरगाह स्टाफ के लूटखसोट के चलते ही अज्ञात चोरों ने कैसे चांदी की पर चोरी की यह बड़ा सवाल है।सूत्रों का कहना यह है कि इस घटना को बीते लगभग दो माह हो गये जिसके बारे में एक कर्मचारी के द्वारा प्रबंधक को उसी समय सूचना भी दी जा चुकी थी।फिर प्रबंधक व दरगाह स्टाफ ने समय पर सीसीटीवी कैमरे व पुलिस को तहरीर क्यों नही दी इस बात को लेकर भी चर्चाएं क्षेत्र में गर्म हो रही है।दरगाह प्रबंधक व स्टाफ दरबार के दरवाजों की भी हिफाजत नही कर सकता तो फिर क्या कर रहा इस बात को लेकर भी स्थानीय विधायक ने उच्च अधिकारियों से बात कर तुरन्त कार्यवाही की मांग की है।

उत्तराखंड