वार्ड 1 के लोगों की समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता,,,प्रवेज मलिक सभासद पति

वार्ड 1 के लोगों की समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता,,,प्रवेज मलिक सभासद पति

वार्ड 1 के लोगों की समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता,,,प्रवेज मलिक सभासद पति

वार्ड नम्बर 1 में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य शुरू,उद्धघाटन नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने किया,,,

पिरान कलियर:

क्षेत्रिय लोगों की मांग पर वार्ड नम्बर 1 में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण शुरू कराया गया है, जिसका उद्धघाटन नगरपंचायत चैयरमैन पुत्र व सभसाद पति ने फीता काटकर किया, इस दौरान अन्य सभसादगण और क्षेत्र के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 1 में सभसाद के प्रस्ताव पर इमरान के मकान से पप्पू राव के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण शुरू कराया गया है। आज निर्माण शुरू होने पर निर्माण कार्य का उद्धघाटन करने पहुँचे नगरपंचायत चैयरमैन के पुत्र शफक्कत अली व सभासद पति प्रवेज़ मलिक सहित सभसाद नाजिम त्यागी, इस्तेखार प्रधान, कल्लू त्यागी, शफीक, इमरान सलीम पीर जी, नफीस, पप्पू, फरमान आदि ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस मौके पर सभासद पति व प्रतिनिधि प्रवेज़ मलिक ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए वह हमेशा ततपरता के साथ काम करते है, लोगों की समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता है।

उत्तराखंड