जातिगत, नहीं आर्थिक आधार पर हो आरक्षण- महेंद्र सिंह तवंर
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की रथ यात्रा का लोगों ने किया भव्य स्वागत
रूड़की,
सामाजिक समरसता व आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर 9 अगस्त जम्मू कश्मीर से शुरू हुई राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर अपने सदस्यों के साथ गुरुवार देर शाम को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर पहुंचे। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत रुड़की टॉकीज स्थित एक होटल में क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा रथ यात्रा में शामिल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गणों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि आज समाज के अंदर जाति व वर्ग के आधार पर हो रहे आरक्षण का विरोध करते हैं और चाहते हैं कि समाज में समरसता बनी रहे। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि देश में आर्थिक रूप से आरक्षण लागू हो और हर गरीब को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हमारी यह यात्रा 9 अगस्त से जम्मू से शुरू हुई है और कन्याकुमारी तक जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह 2010 और 2017 में रथ के माध्यम से 70 हजार किलोमीटर की दो यात्राएं निकाल चुके हैं। पूरे देश में इसका एक संदेश गया था। जिससे कारण केंद्र सरकार को उस समय 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक आधार पर देना पड़ा। उन्होंने कहा कि तीसरी यात्रा में भी हमारी यही मांग है कि जाति,वर्ग व धर्म के आधार पर पूर्ण रूप से आरक्षण को खत्म किया जाए और आर्थिक आधार बनाया जाए। ताकि हर गरीब को इस आरक्षण का सही लाभ मिले।
इस अवसर पर एडवोकेट अनिल पुंडीर, यूएस पुंडीर, जॉनी राणा ढंडेरा, शुभम चौहान, प्रमोद कुमार,अनूप राणा,दयाराम भाटी, अमित सिंह राणा, रंजीत सिंह,जितेंद्र राणा, कैप्टन बृजपाल सिंह, मुला सिंह,जय कुमार, सोम सिंह, संजय राजधाना,राजकुमार चौहान, एडवोकेट नरेश पुंडीर , सुभाष पुंडीर, ओमपाल सिंह, संजय शर्मा, ठाकुर नरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, आलोक पुंडीर, पंकज राणा, सुधीर पवार, जसवीर बनेड़ा, प्रियंका चौहान प्रतिभा चौहान, ममता राणा, रीना अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।