थाना पुलिस व गोवंश संरक्षण टीम की बार बार की जा रही  कार्यवाही को चुनोती देते गोवंश हत्यारे,,,

थाना पुलिस व गोवंश संरक्षण टीम की बार बार की जा रही कार्यवाही को चुनोती देते गोवंश हत्यारे,,,

थाना पुलिस व गोवंश संरक्षण टीम की लगातार कार्यवाही को चुनोती देते गोवंश हत्यारे,,,

170 किलो गोवंश ,उपकरण,तराजू बरामद,मौके से तीन फरार मकान मालिक महिला गिरफ्तार,,,
रुड़की/कलियर

अनवर राणा
पिरान कलियर थाना क्षेत्र में लगातार गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम व स्थानीय पुलिस गोवंश करने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है ,लेकिन इस सब के बावजूद गोवंश हत्या थमने का नाम नही ले रही है।जिसके पीछे किसी बहुत बड़े सिंडिकेट का हाथ होना भी बताया जा रहा है।स्थानीय लोगो का कहना है कि लाइसेंस वाले मांस विक्रेताओं की आड़ में गोवंश कर मास सप्लाई करने के पीछे की कहानी भी कुछ हद तक गोवंश कराने की जिम्मेदार है।क्योंकि लाइसेंस व फेक्ट्री से आय कुछ मांस की आड़ में ही यहां के दुकान दार गोवंश का मांस बेचने में कामयाब हो रहे है।जिस कारण लगातार पुलिस व गोसंरक्षण स्कवाड की टीम को गोवंश हत्यारे चुनोती देकर मोटी रकम कमा रहे है।आज गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार टीम व थाना कलियर की संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर शायर बानो उर्फ भूरी महमूदपुर स्थित कलियर के मकान छापा मार कार्यवाही से बचने के लिये तीन गोवंश करने वाले व्यक्ति सारिक उर्फ छोटा, भूरा पुत्र गफ्फार व वसीम उर्फ मीनल गोवंश ,उपकरण व तराजू आदि सामग्री छोड़कर मकान की छत के ऊपर से भागने में कामयाब हो गये टीम को मौके से 170 गोवंश आदि सामग्री मिली जिसका डॉक्टरी परीक्षण के लिये सेम्पल लेकर बाकी सभी को गांव से दूर गड्ढा खोदकर दबाया गया है।मौके से शायर उर्फ भूरी को गिरफ्तार कर लिया गया ओर फरार अभुयुक्तो की तलाश की जा रही है।स्कवायड टीम व थाना पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार,उपनिरीक्षक शरद सिंह,सिपाही राजेन्द्र कुमार,रविंदर बालियान, महिला सिपाही सरिता राणा,होमगार्ड नरेश कुमार शामिल रहे।

उत्तराखंड