सरकारी, सीलिंग की भूमि व दरबार की जमीन से तुरंत अतिक्रमण हटाने के दिये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश,,,

सरकारी, सीलिंग की भूमि व दरबार की जमीन से तुरंत अतिक्रमण हटाने के दिये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश,,,

सरकारी, सीलिंग की भूमि व दरबार की जमीन से तुरंत अतिक्रमण हटाने के दिये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश,,,

हाइकोर्ट का झूठा स्टे बताकर नगर पंचायत क्यों करती है उच्च अधिकारियों को भृमित,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
नवागन्तुक आईएएस अभिनव शाह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने जुमेरात को सुबह दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला के साथ किया।निरीक्षण के दौरान दरगाह कार्यालय की अनेक खामियों के साथ साथ सरकारी जमीनों पर व दरगाह की जमीन पर उर्स 2022 में हटाये गये अवैध अतिक्रमण की बाबत नगर पंचायत अधिकारी से जवाब तलब किया ओर तत्काल सरकारी सीलिंग,व दरगाह की जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये।वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष दरगाह कार्यालय में तैनात प्रबंधक/लेखाकार के द्वारा फर्जी खादिमो को न रोक पाना तथा ठेकेदारों के बकाया ओर ठेके के पैसा जमा न करने वाले ठेकों को निरस्त क्यों नही किया गया इस सख्त निर्देश दिये गये है।

Uncategorized