ऋषिकेश जिला प्रभारी राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी के अलावा 18 जिला प्रभारियों की भाजपा ने की नियुक्ति,,,

ऋषिकेश जिला प्रभारी राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी के अलावा 18 जिला प्रभारियों की भाजपा ने की नियुक्ति,,,

ऋषिकेश जिला प्रभारी राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी के अलावा 18 जिला प्रभारियों की भाजपा ने की नियुक्ति,,,
देहरादून।
ब्यूरो।
भाजपा ने जिलाध्यक्षों के बाद अब जिला प्रभारी बनाएं हैं। जिसमें राज्य सभा सांसद डॉ कल्पना सैनी को फिर से ऋषिकेश की जिम्मेदारी सौंपी हैं।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी मनोनित किए है। जिसमें हरिद्वार के प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट बनाएं हैं, जबकि सह प्रभारी की जिम्मेदारी किसी को नहीं सौंपी है। उत्तरकाशी की नीरू देवी, चमोली में कुंदन परिहार, रूद्रप्रयाग में ऋषि कंडवाल, टिहरी में मुकेश कोली, देहरादून ग्रामीण विनय रूहेला, महानगर में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में डॉ कल्पना सैनी, रूड़की आदित्य चौहान, पौड़ी में विजय कपर्वाण, कोटद्वार राकेश नैनवाल, पिथौरागढ में बलवंत भैर्याल, बागेश्वर में विरेंद्र वल्दिया, रानीखेत में आशीष गुप्ता, अल्मोड़ा में प्रदीप बिष्ट, चंपावत में विकास शर्मा, नैनीताल में कैलाश शर्मा, काशीपुर में सुरेश भट्ट और उधमसिंहनगर में जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला को बनाया गया है।

उत्तराखंड