सिंचाई विभाग के तृतीय तल आवास आवंटन को लेकर समाजसेविका रश्मि चौधरी ने अधिकारियों से की वार्तालाप ,कि प्रथम तल की मांग,,,

सिंचाई विभाग के तृतीय तल आवास आवंटन को लेकर समाजसेविका रश्मि चौधरी ने अधिकारियों से की वार्तालाप ,कि प्रथम तल की मांग,,,

सिंचाई विभाग के तृतीय तल आवास आवंटन को लेकर समाजसेविका रश्मि चौधरी ने अधिकारियों से की वार्तालाप ,कि प्रथम तल की मांग,,,

रुड़की।

अनवर राणा।

नगर की प्रमुख समाजसेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने बताया कि महिला आयोग की सदस्य रहते हुए उन्होंने पूर्व में सिंचाई विभाग का एक तृतीय तल आवास आवंटित कराया था,जिसे लेकर वे आज सिंचाई अधिकारियों से एक शिष्टाचार भेंट करने सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंची,जहां उन्होंने अधिकारियों से आवास आवंटन को लेकर वार्ता की।उन्होंने बताया कि वह विगत बीस वर्षों से समाजसेविका के रूप में जनहित मुद्दों को जोरशोर से उठाती रही हैं,जिसके चलते उन्होंने एक आवास आवंटित कराया था,किंतु इस आवास के तृतीय तल पर होने के कारण उनके पास विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रतिदिन आने वाली वृद्ध,विकलांग एवं बुजुर्ग महिलाओं को तृतीय तल पर आने-जाने में बड़ी कठिनाई होती है।उन्होंने बताया कि वे अधिकारियों से प्रथम तल आवास आवंटन के लिए वार्ता की।कहा कि नगर के अन्य जनप्रतिनिधियों के पास अपनी समस्याओं को लेकर नागरिकों का आना जाना रहता है,जिन्हें नागरिकों की सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधियों को जो सिंचाई के विभाग के खाली पड़े जो आवास आवंटित किए गए हैं वह उचित है तथा इससे इन आवासों का रखरखाव भी बेहतर रहता है।

उत्तराखंड