मानवता: अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे तो थानेदार ने उठाया ये कदम..
*इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने टीम के साथ मिलकर खुद शव का कराया अंतिम संस्कार!!*
*#मृतक के परिजनों ने नम आंखों से पुलिस को किया नमन!!*
*सहारनपुर:-*ब्यूरो
उत्तरप्रदेश में पुलिस एक से बढ़कर एक मानवता की मिसाल क़ायम कर रही है, लेकिन इस बार सहारनपुर पुलिस ने ऐसी मिशाल कायम की है जिसमें अधिकारी से लेकर जनपदवासी भी पुलिस की सराहना कर रही है, मामला थाना कुतुबशेर का है जहाँ अपनी ईमानदारी, मृदुभाषी व्यवहार व कर्तव्यनिष्ठा के लिये एक अमिट छाप बना चुके इंस्पेक्टर सूबे सिंह का है, अपराधियों के लिए कहर बनकर टूटने वाले थानेदार सूबे सिंह ने एक बार फिर मानवता की बड़ी मिसाल कायम की है, इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने सहारनपुर पुलिस की नही प्रदेश पुलिस का सीना गर्व से चौड़ा किया है, मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि विजय नगर में लंबी बीमारी के चलते विशाल पुत्र दीपचंद की मौत हो गई। कुतुबशेर इंस्पेक्टर सूबे सिंह को पता चला कि यहां परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए पैसा तक नही है, वह सब काम छोड़कर मृतक के घर पहुच गए, हिन्दू रीति-रिवाज के साथ मृतक विशाल का अंतिम संस्कार कराया गया, खुद सूबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर मृतक के शव को कांधे पर उठाकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक लेकर गए, पुलिस के इस मानवता भरें सरहानीय कार्य से शहर में कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह की और उनकी पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है, इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने जनपद पुलिस का ही नही उत्तरप्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाया है, पुलिस विभाग का नाम उन्होंने एक बार फिर मित्रता पुलिस की कड़ी में जोड़ दिया है, क्योकि पुलिस ही है जो आपके सुख दुःख में काम आ सकती है, मृतक के परिजनों ने नम आंखों से पुलिस को नमन किया है।