विधायक ने सदन में किसानों के मुद्दे को उठाकर जीता किसानों का दिल,,,
गन्ना मूल्य घोषित करते समय पंजाब हरियाणा की नजीर पेश करे डबल दजन की राज्य सरकार,,,विधायक मौ0 शाहजाद
रुड़की।
अनवर राणा।
हरिद्वार देहरादून उधमसिंह नगर की चीनी मिलों द्वारा किसानों के द्वारा बार बार प्रशासन के दरबार मे पहुंचने से उनकी पिछली फसल का बकाया नही मिल रहा है।जिससे किसान परेशान है ओर वर्ष 2022-23 के गन्ने का रेट भी अभी तक भाजपा सरकार तय करने में विफल हो रही है जबकि जिले की गन्ना मिलें लगभग एक माह से चल रही है ओर किसान अपनी फसल को बिना रेट तय के ही डालने पर मजबूर हो रही है।किसानों की उक्त समस्या को प्रार्थमिकता पर रख लक्सर विधायक मो0 सहजाद ने शीतकालीन सत्र में उठाकर सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सरकार गन्ने का रेट घोषित करें ओर पिछली बकाया राशि को तुरंत दिलाने का कोई प्रभावी इंतजाम करें।ताकि किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ सके।उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित कर कहा कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दोगुना करने का नारा बुलंद करती है दूसरी तरफ किसानों का पिछला बकाया ओर रेट भी घोषित नही करना चाहती है, ओर यूपी के रेट घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है।इस बार रेट घोषित करने की पहल उन्होंने पंजाब हरियाणा के रेट को मापदण्ड मानते हुवे घोषित करने की मांग की है।