अवैध धंधे बाजो व दलालों पर अंकुश लगाना नवागन्तुक थाना अध्यक्ष के सामने बड़ी चुनोती,,,

अवैध धंधे बाजो व दलालों पर अंकुश लगाना नवागन्तुक थाना अध्यक्ष के सामने बड़ी चुनोती,,,

अवैध धंधे बाजो व दलालों पर अंकुश लगाना नवागन्तुक थाना अध्यक्ष के सामने बड़ी चुनोती,,,

बिना परखे कशीदे पढ़ने लिखने वालों से रहना होगा सवधान,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
जनपद के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा रूटीन अदला बदली के साथ कई थाना कोतवाली के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया जा चुका है,जो स्वभाविक प्रकिया है।लेकिन कलियर थाना अध्यक्ष बदले जाने के साथ ही कुछ लोगों ने नवागन्तुक थाना अध्यक्ष जहांगीर अली के आने पर कुछ कलमकारों ने आदत में सुमार कशीदे लिखे तो कुछ धंधेबाज व दलाली करने वालो का तांता लग गया।यह हाल कोई नया नही है यहां पर जब से थाना वजूद में आया है तभी से एक लाबी ऐसे भी सक्रिय है जो पुलिस के पकड़ने के साथ ही हमदर्द बनकर थाना अध्यक्ष को भृमित कर हर सम्भव आरोपी को छुड़ाने के प्रयास करती है।चाहे तब तक पुलिस पूछताछ भी आरोपी से नही कर पाई हो तो भी छुड़ाने वाले व कशीदे लिखने वालों का तांता थाना क्षेत्र में डेरा जमा लेता है,जिससे गरीब व बेसहारा लोगो को न्याय मिलना भी प्रभावित होता है।अब नये थाना अध्ययक्ष जहांगीर अली के सामने धंधेबाज व दलाल किश्म के लोगो को पहचान कर चिन्हित करना भी चुनोती से कम नही है।

उत्तराखंड