एक माह से फरार 5000 का इनामी पुलिस ने पहुंचाया जेल,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
पत्रकारिता की आड़ में गलत गतिविधियों में शामिल एक कथित पत्रकार को कलियर पुलिस की टीम ने ज्वालापुर से गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार उक्त कथित पत्रकार कलियर में आकर गरीब ठेली वालो से जायका बनाकर परांठे खाकर पैसा न देकर रोब ग़ालिब करता था ओर अपने आपको किसी चेनल का पत्रकार बताकर गलत कार्यो को अंजाम देने के सम्बंध में कलियर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन आरोपी तभी से फरार बताया गया था।जिस पर आरोपी पर 5000 हजार का इनाम भी रखा गया था।थाना अध्यक्ष कलियर जहांगीर अली ने बताया आरोपी इदरीस निवासी बहादरपुर जट पथरी हरिद्वार को सब्जी मंडी ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में धनोरी चौकी इंचार्ज एस आई नरेश गंगवार ,सिपाही सोनू चौधरी आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।