दरगाह व नई बस्ती से शाहिद ,जमशेद फ़्तीला को झगड़ा करते पकड़ा,,,
पिरान कलियर:
अनवर राणा
थाना पुलिस ने कलियर दरगाह व नई बस्ती से सूचना पर अलग अलग मामलों में तीन व्यक्तियों को आपसी लड़ाई झगड़ा करते पकड़ा है। जिसके बाद तीनों को धारा 151crpc में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति 1. शाहिद पुत्र रईस निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 6 पिरान कलियर, 2. जमशेद पुत्र पुत्र शुभरात निवासी पिरान कलियर व 3. फाजिल पुत्र फरहत निवासी मेहमूदपुर पिरान कलियर कलियर।

