शादाब शम्स ने दरबारे साबरी में रोरो कर जोशीमठ के पीड़ितों के लिए अर्जी लगाते हुवे हाथ उठा कर दुआयें मांगी,,,

शादाब शम्स ने दरबारे साबरी में रोरो कर जोशीमठ के पीड़ितों के लिए अर्जी लगाते हुवे हाथ उठा कर दुआयें मांगी,,,

शादाब शम्स ने दरबारे साबरी में रोरो कर जोशीमठ के पीड़ितों के लिए हाथ उठा कर दुआयें मांगी,,,
पिरान कलियर ।
अनवर राणा
विश्वप्रदिध दरगाह पिरान कलियर में मंगलवार को साबिर पाक के मज़ारे मुबारक पर उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड शादाब शम्स ने चादर पोशी गुल पोशी करते हुए अकीदत के फूल पैश किये उन्होंने दरबारे साबरी में रोरो कर जोशीमठ के पीड़ितों के लिए हाथ उठा कर दुआयें मांगी उन्होंने दरबारे साबरी में जोशीमठ को बचाने की अर्जी लगते हुये कहा यह सच्चे वाली का दरबार हैं जहां हर धर्म के लोगों की मुराद मन्नतें पूरी होती हैं वह भी जोशीमठ को बचाने के लिये साबिर पाक की शरण में आये हैं उन्होंने कहा मुझे पूरा यक़ीन है जोशीमठ के लोगों के लिये जो दुआयें यहां मांगी गई हैं इंशाल्लाह क़ुबूल होंगी इस मौके पर उत्तराखण्ड हज सिमिति अध्यक्ष ख़तीब अहमद ज़ाहिद राजा अफ़ज़ाल मंगलोरी हज सिमिति सदस्य अकरम साबरी अफ़रोज़ आलम सहित सेंकडों लोग मोजोद रहे ।

उत्तराखंड