नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार में हर वर्ग की अंदखी का आरोप,गन्ना मूल्य घोषित न करने पर इकबालपुर मिल के गेट पर किया हल्लाबोल,,,

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार में हर वर्ग की अंदखी का आरोप,गन्ना मूल्य घोषित न करने पर इकबालपुर मिल के गेट पर किया हल्लाबोल,,,

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार में हर वर्ग की अंदखी का आरोप,गन्ना मूल्य घोषित न करने पर इकबालपुर मिल के गेट पर किया हल्लाबोल,,,

रुड़की।

अनवर राणा

इकबालपुर शुगर मील में हरीश रावत  पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर इकबालपुर चीनी मिल मे सुबह 11:00 बजे से  किसानों के हल्लाबोल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में कोंग्रेसी व किसानो ने भाग लिया। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी ने भी किसानो को अपना समर्थन दिया और भाजपा सरकार में हर वर्ग की अंदखी का आरोप लगाया और कहा की देश का अन्न दाता आज अपने ही गन्ने की कीमत लेने के लिए धरने पर वैठा है अनदाता अपने परिवार का लालन पोषण कैसे करे अपनी फसल के भुगतान के लिए ही अनदाता को सड़को पर आना पड़ता है अगर किसानो के बकाया राशि का भुगतान जल्द नहीं किया गया तो एक बड़ा संघर्ष सड़को पर होगा हरीश रावत जी ने कहा अगर किसानो की पांच सूत्रीय मांगों कोमिल प्रबंधन द्वारानहीं माना जाता तोएक बड़ा संघर्ष हरिद्वार जिले में होगा ।
कांग्रेस पार्टी किसानों की मांगों को और उनकी बकाया भुगतान की राशि अति शीघ्र नहीं दिए जाने पर किसानों के समर्थन में मिल प्रबंधक के खिलाफ धरने पर बैठेंगेऔर तब तक नहीं उठेंगे जब तक किसानों की मांग पूरी ना हो
1.गन्ने का खरीद मूल्य अभिलंब घोषित किया जाए।
2. इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का एक 1.25 करोड़ रुपए बकाए को चार, छह माही ,किस्तों में भुगतान किया जाए।
3.गुड़ के एक कुटीर उद्योग का दर्जा
दिया जाए।
4 इकबालपुर चीनी मिल में चोरी से हुए, विक्रय के दोषियों को दंडित किया जाए।
5 इकबालपुर चीनी मिल को चलाए रखने की गारंटी दी जाए।

उत्तराखंड