जनपद पुलिस की त्वरित कार्यवाही से जरायमपेशा लोगों में खलबली,,,

जनपद पुलिस की त्वरित कार्यवाही से जरायमपेशा लोगों में खलबली,,,

जनपद पुलिस की त्वरित कार्यवाही से जरायमपेशा लोगों में खलबली,,,

दो विक्रम चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,
रुड़की।
पिरान कलियर निवासी वार्ड नं01 नसीम ने थाना कलियर पुलिस को अपना विक्रम टेम्पो चोरी होने की सूचना कल दी थी।सूचना पाकर थाना अध्यक्ष कलियर पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर टेम्पो व चोरों को पकड़ने के आदेश दिये गये।जिसपर कलियर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे दो चोरों को विक्रम टेम्पो नम्बर uk08f 9805 सहित दोनों नहरों के बीच से पकड़ने में सफलता हासिल की।पकड़े गये चोरों ने पूछताछ में अपने नाम सादाब पुत्र शराफत निवासी छपार मुजफ्फरनगर व अमन खान पुत्र लँढोरा हरिद्वार बताया है।पुलिस पकड़े गये चोरों का इतिहास खंगाल रही है।पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जहाँगीर अली,उपनिरीक्षक अश्वनी बलूनी, हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार,हेड कॉंसटेबल जमशेद अली मौजूद रहे।

उत्तराखंड