यूपी से एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी कर खोला खाता,,,
पटवारी पेपर लीक कांड प्रदेश के युवाओं के भविष्य से जुड़ा हैं संवेदनशील मामला ,,,कप्तान अजय सिंह
हरिद्वार:
अनवर राणा।
पटवारी पेपर लीक कांड में एसआइटी ने जांच शुरू करते ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपना खाता खोल दिया है। वहीं, जेल गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। उनकी संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व में गठित एसआइटी की मॉनिटरिंग कर रहे पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि यह प्रदेश के युवाओं के भविष्य से जुड़ा संवेदनशील मामला है। मुख्यमंत्री की ओर से इस बारे में सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसआइटी ने आरोपी सोनू कुमार उर्फ खडकू पुत्र इलमचन्द निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को छुटमलपुर बस अड्डा सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जुटाए गए हैं। सोनू ने पूछताछ में बताया है कि वह इस प्रकरण में जेल गए संजीव दुबे का मौसेरा भाई है। संजीव के कहने पर ही उसने रिजॉर्ट में रुके अभ्यार्थिओ की निगरानी की थी और इस काम के लिए उसे 10 हजार रूपये मिले थे।