दानपत्रों की गिनती में जिसका डर था वही हुआ होने की चर्चा व्याप्त,,,
प्रशासन का एक कर्मी दानपात्र के पैसे को ठिकाने लगता मिला,मामला किया गया रफादफा,,,
कलियर।
पिरान कलियर दरगाह के दानपत्रों की गिनती के लिये रुड़की प्रशासन के कर्मियों से कराने के लिये एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम कराया था ,ताकि दानपात्रों से निकली धनराशि को कोई ठिकाने न लगा पाये।लेकिन पता नही किन कारणों से उन कैमरों के सामने प्रशासन के कर्मियों ने गिनती करने से मना कर दिया था।जिसकी उच्च अधिकारियों से लक्सर विधायक ने जांच करने की मांग कर प्रेस को भी एक दिन पूर्व सम्बोधित किया था।आज जुमेरात को पुराने ढर्रे पर ही गिनती शुरू हुई प्रबंधक रजिया खान ने कुछ दरगाह कर्मियों की ड्यूटी भी देखरेख के लिये लगाई थी।लेकिन गिनती करने वाले एक कर्मी के द्वारा धनराशि जेब मे रखने की बात की चर्चा हुई है ।चर्चा इस बात की भी जोर से हो रही है कि उक्त कर्मी को गेस्ट हाउस के कमरे में लेजाकर तलाशी में कुछ धनराशि भी प्राप्त होने के बावजूद मामले को मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने मामले को रफादफा कर दिया जिसकी चर्चा जोर से हो रही है।लोगों का कहना यह है कि आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा विधायक सहजाद ने व्यक्त किया था।