कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टोली ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए देहात के कई थाना-कोतवाली में  होली की खुशियां मनाई,,,

कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टोली ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए देहात के कई थाना-कोतवाली में  होली की खुशियां मनाई,,,

कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टोली ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए देहात के कई थाना-कोतवाली में  होली की खुशियां मनाई,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

जिले में होली का पर्व शांति और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराने के बाद गुरुवार को देहात में पुलिस ने होली खेली। पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टोली रंग-गुलाल उड़ाते हुए देहात के कई थाना-कोतवाली और अधीनस्थों के साथ होली की खुशियां मनाई। इस दौरान डीजे की धुन पर भी आला अधिकारियों और अधीनस्थों ने ठुमके लगाए। एसएसपी अजय सिंह की पहल पर जिले के पुलिस महकमे में पहली बार दो दिन की होली ने पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा और उमंग का संचार किया है।
जिले में इस बार पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पुलिसकर्मियों की होली को लेकर नया प्रयोग किया। सिटी क्षेत्र में पुलिस ने आमजन की तरह ही बुधवार को होली खेली। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया कि सिटी में थाना-कोतवाली नजदीक हैं, जरूरत पड़ने पर एक थाने की पुलिस चंद मिनट में दूसरे थानाक्षेत्र में आसानी से पहुंच जाती है। जबकि देहात में क्षेत्र बड़ा होने के साथ ही थाना-कोतवालियों की दूरी ज्यादा है। इसलिए देहात में गुरुवार को होली खेली गई और एसएसपी के निर्देशानुसार बुधवार को होली मना चुके सिटी के थाना-कोतवाली प्रभारियों ने देहात में जाकर व्यवस्था संभाली। बुधवार को एसएसपी कैंप कार्यालय में मस्ती और धमाल के बीच होली का आनंद लेने के बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह की अगुवाई में एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, सीओ सिटी मनोज ठाकुर आदि हुल्यारों की टोली के रूप में देहात के लक्सर, पथरी आदि थानों में पहुंचे और अधीनस्थों को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाओं के रूप में उत्साहवर्द्धन किया। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, पथरी थानाध्यक्ष पवन डिमरी, फेरुपुर पुलिस चौकी विरेंद्र नेगी सहित सभी पुलिसकर्मी होली के उल्लास में डूबे नजर आए।

उत्तराखंड